HI/760113 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद कलकत्ता में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 05:31, 11 June 2024 by Uma (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी Category:HI/अमृत वाणी - १९७६ Category:HI/अमृत वाणी - कलकत्ता {{Audiobox_NDrops|HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी|<mp3player>https://vanipedia.s3.amazonaws.com/Nectar+Drops/760113MW-CALCUTTA_ND_01.mp3</mp3player>|"तमल कृष्ण: अच्छा, म...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तमल कृष्ण: अच्छा, मेरा कहना यह है कि उन्हें हमेशा लगता है कि आप ऐसे निम्न-वर्ग के लोगों के बीच ब्राह्मणों को तैयार कर रहे हैं। इसलिए मैं देखता हूँ कि वे . . .

प्रभुपाद: अगर मैं ब्राह्मणों को तैयार कर रहा हूँ, तो वह निम्न वर्ग कैसे है?

तमल कृष्ण: अच्छा, हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि वह निम्न वर्ग है।

प्रभुपाद: नहीं, नहीं। अगर वह कहते हैं कि हम ब्राह्मणों को तैयार  कर रहे हैं, तो निम्न वर्ग कहाँ है? तार्किक दृष्टिकोण से। 

तमल कृष्ण: नहीं, निम्न वर्ग से उच्च वर्ग तक, वह कहते हैं।

प्रभुपाद: वास्तव में, हर कोई ब्राह्मण है। इसलिए गैर-ब्राह्मण के इस बद्ध जीवन से, अगर हम ब्राह्मण को तैयार करते हैं, तो इसमें गलत क्या  है? 

तमल कृष्ण: मूल स्थिति।

प्रभुपाद: हम्म।"

760113 - सुबह की सैर - कलकत्ता