HI/760118 - श्रील प्रभुपाद मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 11:54, 14 June 2024 by Jiya (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"श्रीमद्भा-भागवत-धर्म उस व्यक्ति के लिए है जो ईर्ष्या नहीं करता। परमो निर्मत्सरानाम (श्री. भा. १.१.२)। इसी शब्द का प्रयोग आरम्भ में किया गया है कि, "यह भागवत-धर्म उन व्यक्तियों के लिए है जो ईर्ष्या नहीं करते।" अन्यथा भौतिक जगत ईर्ष्या से भरा हुआ है। यहाँ तक कि कृष्ण के समय में भी पौंड्रा था जो ईर्ष्यालु था। और ऐसे बहुत से लोग थे। कृष्ण के जन्म से ही असुर ईर्ष्या करते थे: "कृष्ण को कैसे मारें।" यह पूरी बात है . . . यहाँ तक कि उच्च ग्रह प्रणाली में भी ईर्ष्या है, असुर और देव, देवासुर। इसलिए हमारा काम है, जैसा कि चैतन्य महाप्रभु ने निर्देश दिया है, तृणाद् अपि सुनीचेन तरोर् अपि सहिष्णुना। यह ईर्ष्या चलती रहेगी। इसलिए हमें ईर्ष्या को सहन करना सीखना होगा।"
760118 - बातचीत - मायापुर