HI/680510 - दयानन्द को लिखित पत्र, बॉस्टन
त्रिदंडी गोस्वामी एसी भक्तिवेदांत स्वामी आचार्य: अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृति संघ
शिविर: इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर
९५ ग्लेनविल एवेन्यू
ऑलस्टन, मास 0२१३४
दिनांक मई..१0,......................१९६८
मेरे प्रिय दयानन्द,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपके चेक के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिसकी रसीद मैं इसके साथ स्वीकार करता हूं। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि [अस्पष्ट] लगातार मेरे निर्देशों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। बेशक, मेरे पास कोई विशेष निर्देश नहीं है, सिवाय उन निर्देशों के जो मैंने अपने आध्यात्मिक गुरु से भी सुने हैं। तो शिष्य उत्तराधिकार में सभी निर्देश सीधे परम पुरुषोत्तम से आते हैं। इसलिए [हस्तलिखित] आध्यात्मिक गुरु के निर्देशों का पालन करना परम पुरुषोत्तम के निर्देशों का पालन करना है। और जैसे ही हम इस आदत के अभ्यस्त हो जाते हैं, तब भौतिक अस्तित्व के बारे में हमारी सारी शंकाएं समाप्त हो जाती हैं। हरे कृष्ण विशेष रूप से जप करने की आपकी महत्वाकांक्षा बहुत अच्छी है। लेकिन कर्म के फल का त्याग उतना ही अच्छा है। एक ठोस उदाहरण अर्जुन हैं।उन्होंने भगवान के निर्देशों के तहत बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी, और भगवान ने उन्हें अपना सबसे अच्छा भक्त और मित्र होने के लिए प्रमाणित किया। इसलिए नामजप करने और अपने कर्म के फल देने में कोई भेद नहीं है। कभी-कभी जप की आड़ में लोग आलस्य की आदत डाल लेते हैं, जिसकी बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। भक्ति सेवा का निष्पादन पहले उत्साह और धैर्य के साथ निर्धारित किया जाता है। व्यक्ति जैसे है, वैसे ही रहकर इस दिव्य क्रियाकलापों को कर सकता है, लेकिन उसे इसका पालन करना चाहिए और व्यावहारिक जीवन में निर्देशों को लागू करने का प्रयास करें क्योंकि वे भगवद गीता या श्रीमद-भागवतम में दिए गए हैं, जो उचित माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
कृष्णभावनामृत के मामले में आपकी प्रगति के लिए मैं एक बार फिर आपको धन्यवाद देता हूं, और आपकी अच्छी पत्नी के साथ आपकी निरंतर प्रगति के लिए मैं हमेशा कृष्ण से प्रार्थना करूंगा। आशा है आप तीनों सकुशल होंगे।
आपके नित्य शुभचिंतक,
c/o माइकल आर राइट
९00 महासागर बुलेवार्ड #S-१0
जूनो बीच, फ्लोरिडा
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-05 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, बॉस्टन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, बॉस्टन
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - दयानन्द को
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित