HI/760419 - श्रील प्रभुपाद मेलबोर्न में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 17:19, 26 July 2024 by Uma (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी Category:HI/अमृत वाणी - १९७६ Category:HI/अमृत वाणी - मेलबोर्न {{Audiobox_NDrops|HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी|<mp3player>https://s3.amazonaws.com/vanipedia/Nectar+Drops/760419AR-MELBOURNE_ND_01.mp3</mp3player>|"मैं इतना तो अवश्...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"मैं इतना तो अवश्य कहना चाहता हूँ कि आप विग्रह की इतनी अच्छी पूजा कर रहे हैं। यह मेरी बड़ी खुशी है, और यह आपकी भी खुशी है। आप जितने शानदार तरीके से विग्रह की पूजा करेंगे, भगवान को यथासंभव भव्य रूप से सजाएँगे, आप उतने ही भव्य दिखेंगे। यही रहस्य है। भौतिकवादी, वे खुद को बहुत भव्य रूप से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, और धीरे-धीरे उनकी पोशाक माया द्वारा छीन ली जा रही है, और स्वेच्छा से वे हिप्पी बन रहे हैं। क्योंकि उन्होंने कृष्ण को सजाने की कोशिश नहीं की, इसलिए माया उनकी पोशाकें ले रही है। इसलिए सफलता का रहस्य यह है कि यदि आप अच्छा देते हैं . . . सब कुछ कृष्ण का है। आपको बस उन्हें इकट्ठा करना है और कृष्ण की खुशी के लिए अर्पित करना है। यत् करोषि यज जुहोषि यद् अश्नासि तपस्यसि यत् यद् अश्नासि, कुरुष्व तद मद अर्पणम् (भ. गी. ९.२७)। यही सफलता का रहस्य है"
760419 - प्रवचन आगमन - मेलबोर्न