HI/760622b - श्रील प्रभुपाद नव वृन्दावन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 10:56, 14 September 2024 by Uma (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी Category:HI/अमृत वाणी - १९७६ Category:HI/अमृत वाणी - नव वृन्दावन {{Audiobox_NDrops|HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी|<mp3player>https://s3.amazonaws.com/vanipedia/Nectar+Drops/760622GC-NEW_VRINDAVAN_ND_01.mp3</mp3player>|"सबका कल्याण...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"सबका कल्याण होगा। बस आपको उपदेश देना है। आपको उसी तरह उपदेश देना है जैसे जहाँ आवश्यकता नहीं है, वहाँ भी उपदेश चलता रहेगा। आपको बादल जैसा बनना है। इसलिए आप प्रतिदिन गाते हैं, संसार-दावानल-लीढ-लोक-त्राणाय-कारुण्य-घनाघनत्वम्। घनाघनत्वम् का अर्थ है गहरा बादल। आपको गहरा बादल बनना है और पानी बरसाना है। यह धधकती आग बुझ जाएगी। जब जंगल में धधकती आग हो, तो छोटी-सी फायर ब्रिगेड या बाल्टी भर पानी काम नहीं आएगा। पानी डालने के लिए बादल, घनाघनत्वम् की आवश्यकता होती है-ख़तम। आपको ऐसा करना है। वन्दे गुरुः श्री . . . जो ऐसा कर सकता है, वह गुरु है।"
760622 - वार्तालाप बी - न्यू वृंदावन, यूएसए