HI/681017 - हंसादुत्ता को लिखित पत्र, सिएटल

Revision as of 02:52, 21 January 2025 by Yash (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


17 अक्टूबर, 1968

मेरे प्रिय हंसादुत्ता,


कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। कृपया मेरे द्वारा कल मॉन्ट्रियल में संयुक्त राज्य अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास को भेजे गए पत्र की एक प्रति संलग्न पाएं जिसे विशेष डिलीवरी एयर मेल द्वारा भेजा गया है, ताकि वे फ़ाइल को वहाँ रख सकें क्योंकि मैं उनके द्वारा निर्धारित तिथि 25 अक्टूबर, 1968 को उनसे मिलने जा रहा हूँ। मुझे आशा है कि आपने पहले ही यह व्यवस्था कर ली होगी। आशा है कि सब कुछ ठीक है। मैं 23 अक्टूबर, 1968 को वहाँ आ रहा हूँ। मैं यहाँ से 7:15 बजे वैंकूवर के लिए हवाई उड़ान से जा रहा हूँ, और वहाँ से मैं 8:30 बजे दूसरा विमान लूँगा, और शाम को किसी समय मॉन्ट्रियल पहुँचूँगा, वे कहते हैं कि मॉन्ट्रियल समय 6:30 बजे है। तो उड़ान संख्या कैनेडियन पैसिफ़िक एयरलाइंस की संख्या 04 है-दिनांक, 23 अक्टूबर, 1968। इसलिए, चूँकि मैं वहाँ अकेला आ रहा हूँ, मुझे लगता है कि हिमावती को मेरे वहाँ रहने के दौरान मेरे लिए खाना बनाना होगा।

आशा है आप स्वस्थ होंगे,


आपका सदैव शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी