HI/680808 - ब्रह्मानंद को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda


08 अगस्त, 1968

मेरे प्रिय ब्रह्मानंद,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मुझे अब कनाडा में आव्रजन अनुमति और पहचान पत्र मिल गया है। इसलिए मुझे कभी भी अमेरिका जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। मैंने गर्गमुनि से कुछ भी नहीं सुना है, कि क्या वे पहले से ही वैंकूवर चले गए हैं। इस महीने के अंत तक हमें यह अपार्टमेंट खाली करना होगा, और मुझे नहीं पता कि मैं लंदन जा रहा हूँ या वैंकूवर।

उद्धव ने जर्मन पुस्तक ले ली है, और मुझे नहीं पता कि आप इसे वापस चाहते थे या नहीं। द्वारकिन से मृदंगों की खबर के बारे में क्या? मुझे लगता है कि कल से डाक का काम शुरू हो जाएगा, और अब आप न्यूयॉर्क के सभी समाचारों को डाक से भेज सकते हैं।

आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे।

आपके सदा शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी