HI/680822 - डैनियल को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल

Revision as of 16:47, 8 February 2025 by Yash (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda


22 अगस्त, 1968

मेरे प्रिय डैनियल,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपकी शुभकामनाओं और इस बात के अहसास के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ कि आप कृष्ण के शाश्वत सेवक हैं। यह हमारी संवैधानिक स्थिति की प्राथमिक समझ है। वास्तव में, हम सेवक हैं, लेकिन बद्ध अवस्था में, हम में से प्रत्येक स्वामी होने का दिखावा करता है। जितनी जल्दी हम यह भूल जाते हैं कि हम स्वामी नहीं हैं, हम सेवक हैं; और यदि हम कृष्ण की सेवा करने के लिए इच्छुक नहीं हैं, तो भी हमें अपनी इंद्रियों का सेवक बनना पड़ता है। इसलिए जितनी जल्दी हम इस तथ्य को समझ लेते हैं, कि हमारी संवैधानिक स्थिति सेवक है, इसका मतलब है कि हम मुक्त हैं। मुक्ति का अर्थ है अपनी मूल स्थिति में स्थित होना। जैसे बुखार से पीड़ित व्यक्ति, बुखार से राहत का मतलब है सामान्य स्थिति में स्थित होना। इसलिए सेवा हमारी सामान्य स्थिति है, लेकिन यह सेवा गलत जगह पर होने के कारण हम खुश नहीं हैं, लेकिन जैसे ही सेवा सही व्यक्ति, भगवान कृष्ण को दी जाती है, सब कुछ खुश और सफल हो जाता है।

कृपया ""हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे। हरे राम, हरे राम, राम, राम, हरे हरे” के साथ-साथ “गोविंदा जय जय, गोविंदा जय जय, राधा रमण हरि, गोविंदा जय जय" का जाप करते रहें।" और किसी भी स्थिति में आप बिना किसी संदेह के खुश रहेंगे। आपके पोस्टकार्ड के लिए एक बार फिर धन्यवाद, औरआपसे विनती करता हूँ कि 

मैं हमेशा आपका शुभचिंतक रहूंगा,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी