HI/680828 - उमापति को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल
28 अगस्त, 1968
मेरे प्रिय उमापति,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपको यह जानकर खुशी होगी कि मैं 31 तारीख को शाम 4:30 बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहा हूँ, और 5:50 बजे न्यूयॉर्क पहुँचूँगा। मैं सत्यव्रत से मिलना चाहता हूँ; अगर वह हमारे मंदिर में आना पसंद नहीं करते हैं, तो मैं उनके घर जाना चाहता हूँ। कृपया रविवार को कभी भी इसकी व्यवस्था करें।
मुझे उम्मीद है कि आपको प्रेस उद्घाटन के बारे में मेरा अनुरोध याद होगा। अब निर्णय पूरा हो गया है और अब मैं इसकी व्यवस्था करने के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूँ। शायद आपको हयग्रीव ब्रह्मचारी और कीर्तनानंद स्वामी द्वारा न्यू वृंदावन के लिए भूमि पट्टे के प्रयास के बारे में भी पहले से ही पता हो।
आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा, और जब हम मिलेंगे तो और भी बहुत कुछ।
आपके सदैव शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा, मॉन्ट्रियल से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - उमापति को
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा, मॉन्ट्रियल
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ