HI/660305 - मुक्ति सेनादल को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क

Revision as of 11:02, 27 March 2021 by Harsh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
मुक्ति सेनादल को पत्र


१०० पश्चिम ७२वीं गली
कमरा # ३०७
न्यूयॉर्क एन.वाई. १००२३



न्यूयॉर्क दिनांकित/-    मार्च ५,                 ६६


सचिव
मुक्ति सेनादल का राष्ट्रीय मुख्यालय
१२०-१३० पश्चिम १४वीं गली
न्यूयॉर्क एन.वाई.

श्रीमान, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं एक वैष्णव संन्यासी हूं और मैं श्रीमद भागवतम् के अध्ययन में पहली बार अमेरिका में एक प्रचार केंद्र की स्थापना के लिए भारत (वृंदावन यू.पी.) से आया हूं। इस संबंध में एक छोटा-सा साहित्य आपके विचार के लिए भेजा गया है। यह श्रीमद् भागवतम्,भगवत गीता का स्नातकोत्तर अध्ययन है और ये दोनों ही आस्तिकता के विज्ञान हैं। मैं ईश्वर चेतना की उच्च भावना विकसित करने के इस प्रयास में आपके अच्छे सहयोग की मांग कर रहा हूं।

मुझे भारत में पैसा मिल गया है और उपरोक्त केंद्र को शुरू करने के लिए मैं इसे भारत से प्राप्त करना चाहता था लेकिन भारत सरकार के पास अमेरिका में भुगतान करने के लिए कोई डॉलर का विनिमय नहीं है और इसलिए मैं इस मामले में अक्षम हूँ। प्रधानमंत्री के साथ-साथ मेरे भक्त सर पदमपत सिंघानिया के साथ मेरा पत्राचार पूरा हो गया है। नवीनतम उत्तरों और उनकी प्रतियों को भी आपके अवलोकन के लिए भेजा गया है। मुझे पता है कि आपके प्रचार काम के लिए भारत में आपके बहुत सारे केंद्र हैं और आप अपनी नेक गतिविधियों के लिए भारत में कई हज़ार अमेरिकी पैसे खर्च करते हैं। यदि आप भारत में मेरे पैसे को वहां खर्च करने के लिए स्वीकार करते हैं और मेरे खर्च के लिए अमेरिका में मुझे यहां डॉलर में भुगतान करते हैं, तो यह एक महान सहयोग होगा।

मुझे लगता है कि हमें स्मृति-लोप के इन दिनों में लोगों में ईश्वर चेतना की भावना जगाने के मामले में हर तरह से सहयोग करना चाहिए। मुझे न्यूयॉर्क में अपना केंद्र शुरू करने के लिए तुरंत $२००,०००.०० दो सौ हजार डॉलर की आवश्यकता है। यदि आप भारत में मेरे धन के बदले इस राशि से मेरी सहायता करते हैं, तो यह प्रभु का अनुग्रह माना जाएगा।

एक प्रारंभिक उत्तर के लिए आपको प्रत्याशा में धन्यवाद,

आपका भवदीय
प्रभु की सेवा में,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
संलग्न: १