HI/660528 - अमेरिका में भारतीय दूतावास को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क

Revision as of 06:50, 8 April 2021 by Harsh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
अमेरिका में भारतीय दूतावास को पत्र


सी/ओ श्री पॉल मरे
९४ बोवेरी न्यू यॉर्क १००१३
एन.वाई.



न्यूयॉर्क   मई २८                   ६६

सचिव
अमेरिका में भारतीय दूतावास
वाशिंगटन डी.सी.


श्रीमान,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे भारतीय रिज़र्व बैंक के नियंत्रक भारतीय रिज़र्व बैंक दिल्ली को भारतीय मुद्रा विनिमय के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय नई दिल्ली के पत्र को अग्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

जैसा कि उनके द्वारा सलाह दी गई है, मैं आपको भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को उपर्युक्त पत्र सौंपने का अनुरोध करता हूं ताकि वे भारत को अग्रेषित करके उपकृत करें।

कृपया इसकी प्राप्ति स्वीकार करें और आपको प्रत्याशा में धन्यवाद है,

आपका विश्वासी,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी

संलग्नक: ५

प्रति पंजीकृत पोस्ट।