HI/660918 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 03:22, 13 March 2022 by Meghna (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"क्योंकि हम बहुत दुर्बल हैं और भौतिक शक्ति बलवान है, तो अध्यात्मिक जीवन अपनाने का अर्थ है भौतिक शक्ति के समक्ष युद्ध की घोषणा करना। भौतिक, भ्रमित करने वाली शक्ति, अपने पूर्ण बल से बद्ध जीव को नियंत्रित करने का प्रयास करती है। अब, जब बद्ध जीव अध्यात्मिक ज्ञान में प्रगति करके इसके चंगुल से निकलने का प्रयास करता है तो यह और भी कठोर हो जाती है। हाँ। वह परीक्षा लेना चाहती है, "यह व्यक्ति कितना गंभीर है?" इस प्रकार भौतिक शक्ति द्वारा अनेक प्रलोभन (आकर्षण) आएँगे।"
660918 - प्रवचन भ.गी. ६.४०-४३ - न्यूयार्क