HI/661213b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 15:56, 22 August 2020 by Amala Sita (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भगवान् श्री कृष्ण के असंख्य विस्तारण हैं। इन में से कुछ जब भगवान् इस धरा पर हमारे समक्ष अवतरित हुए तो उन्होंने अपने कईं विस्तारित रूप दिखाये क्योंकि, भविष्य में कुछ मूर्ख लोग नक़ल करके स्वयं को भगवान् का अवतार बतायेंगे या स्वयं को ही भगवान् घोषित करेंगे। किन्तु भगवान् श्री कृष्ण ने अपने जीवन काल में अनेक ऐसे असामान्य विशेषताएँ प्रकट किये कि, अन्य कोई व्यक्ति दिखा नहीं पायेगा। जैसे की गोवर्धन। आप लोगों ने वह चित्र देखा होगा। मात्र सात वर्ष की आयु में उन्होंने पर्वत को उठाया। और जब वे युवान थे तो उन्होंने सोलह हजार पत्नियों से विवाह, सोलह हजार रूप में विस्तारित होकर किया। और कुरूक्षेत्र के युद्ध में उन्होंने अपना विराट रूप दिखाया। यद्यपि कोई 'स्वयं को भगवान्' घोषित करे, तो उसे यह असामान्य विशेषताओं (लक्षण) को दिखाने के लिए तैयार रहना होगा। अन्यथा, कोई भी समझदार व्यक्ति किसी मूर्ख व्यक्ति को भगवान् नहीं समझेगा।"
661213 - प्रवचन चै.च. मध्य २०.१६४-१७३ - न्यूयार्क