HI/670318b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
प्रभुपादः दो आदर्श वाक्य है। एक हरे कृष्णा, हरे कृष्णा। और दूसरा छोटा, हरि बोल है, हरि बोल। तुम भी इसका अभ्यास कर सकते हो। हरि बोल।

भक्त: हरि बोल।
प्रभुपाद: हां हरि... जो हरे कृष्णा का संक्षिप्त रूप है। हां।हरि बोल। हरि बोल मतलब 'हरि की ध्वनि, या भगवान', हरि बोल। तो जब कभी भी शुभकामनाएं देनि होती, चैतन्य महाप्रभु उत्तर देते, अपने हाथ उठाते हुए, 'हरि बोल'।

670318 - Lecture CC Adi 07.149-171 - San Francisco