HI/670328 - ब्रह्मानन्द, सत्स्वरूप, रायराम, गर्गमुनि, रूपानुग और डोनाल्ड को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 06:03, 6 June 2021 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
ब्रह्मानन्द, सत्स्वरूप, रायराम, गर्गमुनि, रूपानुग और डोनाल्ड को पत्र (पृष्ठ १ से ?) (पृष्ठ अनुपस्थित)


अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ,
५१८ फ्रेडरिक गली, सैन फ्रांसिसको,कैलिफ़ोर्निया ९४११७
टेलीफोन: ५६४-६६७०
आचार्य: स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत
मार्च २८,१९६७
मेरे प्रिय ब्रह्मानन्द,
मेरे प्रिय सत्स्वरूप
मेरे प्रिय रायराम
मेरे प्रिय गर्गमुनि,
मेरे प्रिय रूपानुग
मेरे प्रिय डोनाल्ड,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे २४ मार्च १९६७ का आपका पत्र मिला है, और इससे पहले मुझे मैसर्स विलियम अल्फ्रेड व्हाइट इंक को संबोधित पत्र की एक प्रति मिली थी। मैंने श्री गोल्डस्मिथ के पत्र का जवाब दिया है जिससे उन्हें धोखाधड़ी के कारोबार का पूरा इतिहास मिल गया है। यह समझा जाता है, कि श्री गोल्डस्मिथ का कहना है कि पैसे वापस मिलने की उम्मीद बहुत कम है। परिस्थितियों में धोके से कमाए पैसे के लिए ईमानदारी से कमाए गए पैसे को आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। $ ६०००.०० पहले से ही गलत तरीके से प्राप्त धन बन गए हैं, और इसलिए इसके बाद और ईमानदारी के पैसे को खर्च नहीं किए जाने चाहिए। अब इस अध्याय को भूल जाओ। यह समझ लें कि कृष्ण ने आपकी जानबूझ कर की गयी मूर्खता के लिए आपसे यह धन छीन लिया है। भविष्य में कृष्ण के आदेशों के अनुसार बहुत सतर्क और संयम से रहें। यदि तुम कृष्ण के आदेशों का पालन करोगे, तो कृष्ण तुम्हें वह सबकुछ दे सकते हैं जिसकी तुम्हें आवश्यकता है। हंसमुख रहें, और बिना किसी विलाप के हरे कृष्ण का जप करें। जैसा कि मैंने आपको कई बार बताया है कि मेरे गुरुमहाराज कहते थे कि यह दुनिया सज्जन लोगों के लिए एक उपयुक्त जगह नहीं है। उनका संस्करण श्रीमद-भागवतम के निम्नलिखित श्लोक द्वारा पुष्टि की गई है। ऐसा कहा जाता है:

यस्यास्ति भक्तिर्भगवति अकिन्चना
सर्वै गुणैस्तत्र समासते सुराः
हरावभक्तस्य कुतो महद्गुणा
मनोरथेनसतो धावतो बहिः


"एक व्यक्ति जो कृष्ण भावनामृत में नहीं है, उसके पास कोई अच्छी योग्यता नहीं है। हालांकि तथाकथित सज्जन व्यक्ति कोई है, या विद्या संबंधी रूप से शिक्षित हो सकता है, वह मानसिक स्तर पर मंडरा रहा है, और फलतः वह बहिरंगा शक्ति द्वारा प्रभावित होकर कोई न कोई कुचेष्टा करने को बाध्य होता है। जबकि ऐसे व्यक्ति में, जिसकी परम पुरुष भगवान में सुदृढ़ श्रद्धा है, देवताओं के सभी सद्गुण विद्यमान रहते हैं।" अन्य शब्दों में कहें तो, तुम्हें इस जगत के तथाकथित सज्जनों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, फिर भले ही वे कितने ही अच्छे परिधान पहने हुए क्यों न हों। कृष्णभावनामृत का हमारा मिशन आगे चलाते हुए हमें ऐसे अनेकों तथाकथित सज्जनों के साथ मिलना होता है। लेकिन हमें इनके साथ में व्यवहार करते हुए उतना ही सतर्क रहना चाहिए, जितना सांपों के साथ क्रय-विक्रय करते समय सावधानी रखी जाती है।

मैंने सैन फ्रांसिस्को में अच्छे प्रकाशन गृहों से गीतोपनिषद के लिए उद्धरण लिया है, और पाँच हजार प्रतियों के कठिन आवरण और स्वर्णिम उपपद के लिए लगभग $ ११०००.०० की लागत का अनुमान है। मेरे पास यहां से $ ५०००.०० होंगे, और यह जानकर खुशी होगी कि आप कितना योगदान दे सकते हैं ताकि मैं काम स्वीकार कर सकूं सकूं। मेरी इच्छा है कि आप मेरी पुस्तकें (श्रीमद्भागवतम्) बेचकर या धन जुटाकर शेष राशि का योगदान कर सकते हैं।


[पाठ अनुपस्थित]