HI/670729 - मेसर्स आत्माराम एंड संस को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 13:20, 20 May 2021 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
मेसर्स आत्माराम एंड संस को पत्र


त्रिदंडी गोस्वामी

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी

निवासस्थान:
श्री राधा दामोदर
मंदिर, सेवा कुंज,
वृंदावन

कार्यालय:
श्री राधा कृष्ण मंदिर,
२४३९. छिपी वाडा कलां,
डाक बॉक्स क्रमांक १८४६,
दिल्ली-६।

संदर्भ क्रमांक __________

२९ जुलाई १९६७
मेसर्स आत्माराम एंड संस
अंग्रेजी विभाग
कश्मीरी गेट
दिल्ली ६।

संबंध में: श्री इश्कुमार शिव कुमार [हस्तलिखित]

प्रिय सर:

मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं एक अस्वस्थ हालत में संयुक्त राज्य अमेरिका से वापस आ गया हूँ; इसलिए मैं वर्तमान समय में आपको व्यक्तिगत रूप से देखने नहीं आ सकता। लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं, कि आप मुझे खाते का विवरण मेरे ऊपर सूचीबद्ध वृंदावन पते पर भेजें।

इसके अलावा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि चंद्र शेखर को और कुछ भुगतान न करें। कृपया चेक क्रॉस किए गए खाता प्राप्तकर्ता भेजें।

धन्यवाद।

ईमानदारी से आपका,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी

प्रतिलिपि [हस्तलिखित]