HI/670803 - मुरारी को लिखित पत्र, वृंदावन

Revision as of 09:15, 11 April 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
मुरारी को पत्र


३ अगस्त १९६७

मेरे प्रिय मुरारी दास,
मैं तो अपने पत्र दिनांक ७-१९-६७ देख खुश हूं। कीर्त्तनानन्द और मैं खुद दोनों १४ जुलाई को आधी रात को सुरक्षित पहुंच गए, सीमाशुल्क आदि से गुजरने के बाद हमने करीब सुबह ३:०० बजे दिल्ली में अपने मंदिर में शरण ली। फिर भी हम पूरी रात सो नहीं पाए। उसके कारण, मैं निष्प्रयोज्य हो गया और तीन या चार अतिरिक्त दिनों के लिए वहां रहने के लिए बाध्य था । मैं अब ३१ को वृंदावन आया हूं और राधा दामोदर मंदिर में रह रहा हूं। आपने मुरारी दास के अर्थ के बारे में पूछा है: मुरारी कृष्ण का एक और नाम है; इसलिए जो कृष्ण का सेवक बनने का वचन देता है, उसे मुरारी दास कहा जाता है। मुझे बहुत खुशी है कि आप कृष्ण के लिए संगीत बजा रहे हैं। यह आपकी प्रतिभा की बड़ी सेवा है। किसी की भी विशेष प्रतिभा प्रभु की सेवा में लगी होनी चाहिए, और इस प्रकार उसके जीवन में सफल हो जाए। मुझे लगता है कि आप अपने गिटार पर बजाते हुए जा सकते हैं और कृष्ण कीर्तन के लिए इसे सफल बना सकते हैं। आपको सितार के बारे में हौसले से सीखने की आवश्यकता नहीं है। हम प्रभु की सेवा के लिए कुछ नया सीखने के लिए नहीं हैं; लेकिन हमें जो भी प्रतिभाएं पहले ही मिल चुकी हैं, उन्हें सेवा मेँ संलग्न करना होगा। हमारा जीवन छोटा है लेकिन किसी भी प्रकार की शिक्षा महान और लंबी है; इसलिए वीरता का सबसे अच्छा हिस्सा प्रभु की सेवा के लिए हमें जो भी योग्यताएं मिली हैं, उनका ठीक से उपयोग करना है। यदि आपको अभी भी लगता है कि आप एक सितार चाहते हैं, तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि मेसर्स द्वारकिन एंड संस, एस्प्लेनेड कलकत्ता के साथ पत्राचार करें।
कृपया मेरा आशीर्वाद लीलावती तक पहुंचाएं, जो प्रभु की सेवा में बहुत अधिक ईमानदार हैं। हरे कृष्णा!
आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी