HI/670819 - जनार्दन, प्रद्युम्न, और शिवानंद को लिखित पत्र, वृंदावन

Revision as of 01:59, 23 April 2021 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
जनार्दन, प्रद्युम्न, और शिवानंद को पत्र (पृष्ठ १ से २)
(कीर्त्तनानन्द द्वारा लेख सहित)
जनार्दन, प्रद्युम्न, और शिवानंद को पत्र (पृष्ठ २ से २)
(कीर्त्तनानन्द द्वारा लेख)


वृंदावन
९ जुलाई १९६७

मेरे प्रिय जनार्दन, प्रद्युम्न, और शिवानंद

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लंदन में सोलह घंटे की देरी के कारण हम २५ जुलाई को आधी रात को सुरक्षित रूप से भारत पहुंच गए हैं। लेकिन मुझे आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि यात्रा करते समय कोई शारीरिक परेशानी नहीं थी। कीर्त्तनानन्द और मैं दिल्ली में कुछ दिनों तक रहे, और फिर पहली तारीख को वृंदावन आए। मैं एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के इलाज से गुजर रहा हूं जो इस क्षेत्र के सबसे अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक माने जाते हैं, और मुझे लगता है कि मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं। वैसे भी जैसे ही मैं थोड़ा स्वस्थ होता हूँ, कृष्ण की कृपा से आपके पास लौटूंगा।
जनार्दन: मैंने अपने गुरु-भाई स्वामी बोन, इंस्टीट्यूट फॉर ओरिएंटल फिलॉसफी के प्रमुख के साथ यहां कुछ बातचीत की थी, और आपस में अच्छे सहयोग की संभावना है। यदि आप संस्कृत सीखना चाहते हैं, तो इस संस्थान में पर्याप्त अवसर हैं। हमारी कुछ प्रारंभिक वार्ता हुई थी, और यह आशा की जाती है कि स्वामी बॉन हमें अपने भवन के लिए कुछ भूमि दे सकते हैं; लेकिन फिर भी, मौजूदा सुविधाओं के साथ व्यवस्था की जा सकती है, ताकि यहां संस्कृत और गोस्वामी साहित्य का अध्ययन करने के लिए आने वाले छात्रों को कोई कठिनाई न हो। मुझे मॉन्ट्रियल की गतिविधियों के बारे में जानकर खुशी होगी, और इसके साथ आपको कीर्त्तनानन्द का एक लेख मिल सकता है।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी