HI/670915 - गर्गमुनि को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 09:57, 29 April 2021 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
रूपानुग को पत्र (पृष्ठ १ से २)
रूपानुग को पत्र (पृष्ठ २ से २)
(अच्युतानंद द्वारा लेख)


मेरे प्रिय गर्गमुनि,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं आपकी बीमारी को लेकर बहुत चिंतित था, लेकिन मुझे ब्रह्मानन्द से खबर मिली है कि आप सुधार कर रहें हैं। अब जो भी स्वास्थ्य की स्थिति हो, मैं आपको सलाह देता हूं कि जितना संभव हो मिश्री लें, हमेशा अपने मुंह में एक टुकड़ा रखें। जहां तक खाने का सवाल है तो पके हुए पपीते को जितना हो सके लें, यदि संभव हो तो हरे पपीते को भी उबाल लें, यह आपका आहार और दवा होगी। इसके अलावा पर्याप्त आराम लें, और हरे कृष्ण का जप करें; जब तक हमें यह भौतिक शरीर मिला है, तब तक हमें इन स्थितियों से गुजरना होगा, यदि हम कृष्ण के प्रति अपने प्रेम को बढ़ाएंगे तो हम इस माया से बाहर निकलने में सक्षम होंगे। इसलिए जो लोग कृष्ण भावनामृत को बेहतर बनाने के लिए प्रयास नहीं करते हैं, वे बस अपना बहुमूल्य समय और मानव जीवन व्यर्थ कर रहे हैं। उनका मानव जीवन भौतिक शरीर की उलझनों से बाहर निकलने का मौका है। हमें अपनी कर्मों के अनुसार भौतिक शरीर मिलता है, कुत्ते की तरह जंगली जीव को अगले जीवन में कुत्ते का शरीर मिलता है, कृष्ण भावनामृत जीव को कृष्ण की तरह शरीर मिलता है, इसलिए यदि मानव जीवन की विकसित चेतना कृष्ण भावनामृत को केंद्रित करना है ताकि हम भौतिक उलझन के चंगुल से बाहर निकल सकें। इस सत्य का प्रचार पूरी दुनिया में किया जाना चाहिए, और जो लोग काफी बुद्धिमान हैं, वे कृष्ण भावनामृत को बहुत गंभीरता से लेंगे। आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे बाकी सुनिश्चित है, लेकिन इस रोगग्रस्त हालत से बाहर निकलने के बाद कृपया नियमित आदतों के साथ स्वंय को स्वस्थ रखें; दिन में कम से कम एक बार आप स्नान करें, और समय पर खान-पान करें और समय पर सोएं। अब आप शादीशुदा हैं, आपको मैथुन जीवन की सुविधा मिली है, लेकिन इसे भी विनियमित किया जाना चाहिए। विकसित कृष्ण भावनामृत इन्द्रिय तृप्ति की प्रवृत्ति को कम करेगी, और बहुत अधिक इन्द्रिय तृप्ति भौतिक शरीर को प्राप्त करने का कारण है। एक विनियमित जीवन का पोषण करना आवश्यक है ताकि शारीरिक अशांति न हो, और आसानी से हम अपने कृष्ण भावनामृत का अनुसरण कर सकें। मैं कृष्ण से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करूंगा।
आपका नित्य शुभचिंतक,[हस्तलिखित]


गर्गमुनि, ब्रह्मनन्द
सी/ओ इस्कॉन २६ २वां पंथ
न्यू यॉर्क १०००३ एन.वाई.
यू.एस.ए.

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
डाकघर बॉक्स १८४६
दिल्ली ६