HI/670916 - मुकुंद को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 09:29, 26 April 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
मुकुंद को पत्र (पृष्ठ १ से २)
मुकुंद को पत्र (पृष्ठ २ से २)


दिल्ली सितम्बर १६, १९६७ [हस्तलिखित]

मेरे प्रिय मुकुंद,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं १ सितंबर के आपके पत्र की रशीद में हूं, मैं aapke नहीं लिख सका क्योंकि मैं दिल्ली आने के लिए व्यस्त था। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि जन्माष्टमी हमारे मंदिर में बड़ी धूमधाम से की गई। इसी तरह की एक विवरण मॉन्ट्रियल से आती है। विनोद कुमार के बारे में मुझे लगता है कि हमारे लिए उन्हें राज्यों में ले जाना मुश्किल होगा। मुश्किल यह है कि सिंधिया लाइंस ने हाल ही में मुझे छोड़कर किसी को भी मुफ्त यात्रा देने से मना कर दिया है। तो अगर हम उसे वहां ले जाना चाहते हैं तो हमें उसके यात्रा के लिए कुछ हजारों डॉलर खर्च करने होंगे। मुझे नहीं लगता कि संस्था ऐसे व्यक्ति के लिए खतरा ले सकता है, जो बहुत निपुण नहीं है। मेरा निश्चित रूप से बॉम्बे में प्रबंध निदेशक को देखने का मन है और जब तक कोई निश्चित व्यवस्था नहीं की जाती तब तक हम विनोद कुमार को राज्यों में प्राप्त करने का विचार छोड़ सकते हैं। जहाँ तक संगीत वाद्ययंत्र के लिए आपकी मांग का संबंध है आप मुझे अपने निश्चित प्रस्ताव, कितने सितारों और अन्य चीजों की आपकी मासिक आवश्यकता है। मुझे लगता है कि आपके मित्र या श्री कल्मैन न्यू यॉर्क में इस संबंध में कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं। मैं भी श्री कल्मैन अलग से लिखा है तो आप मुझे अपने निश्चित विचारों को पता कर सकते हैं। एक सितार निर्माता वहां जाने के लिए और हमारे लिए स्थानीय रूप से सितारों का निर्माण करने के लिए तैयार है, लेकिन मुझे नहीं लगता, वर्तमान क्षण के लिए यह एक व्यावहारिक कार्यक्रम है। मेरे स्वास्थ्य में धीरे से सुधार हो रहा है लेकिन निस्संदेह सुधार हुआ है।

आपका नित्य शुभ-चिंतक,





मुकुंद, जानकी, जयानंद
सी/ओ इस्कॉन
५१८, फ्रेडेरिक गली
सैन फ्रांससिस्को
कैलिफ़ोर्निया [हस्तलिखित]]

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
२४३९, [अस्पष्ट]
दिल्ली ६ [हस्तलिखित]