HI/671004 - रायराम को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 12:12, 12 May 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
रायराम को पत्र (पृष्ठ १ से २)
रायराम को पत्र (पृष्ठ २ से २)


अक्टूबर ४, १९६७

मेरे प्रिय रायराम,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं ब्रह्मानंद के साथ २७ सितंबर को आपके बहुत ही रोचक पत्र की प्राप्ति में हूं। जब मुझे आपसे और ब्रह्मानन्द के द्वारा पत्र प्राप्त होते हैं तो मैं तुरंत नई ऊर्जा महसूस करता हूं। मैं आपको और उतना ही श्री कल्लेमैन को हमारे बैक टू गोडहेड सुधार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कृष्ण ने आपको बैक टू गोडहेड की गुणवत्ता और संख्या में सुधार के लिए एक अच्छी जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे बहुत खुशी है कि चूंकि यह आपको सौंपा गया है इसलिए चीजों में सुधार हो रहा है। इसका मतलब यह है कि कृष्ण आपको ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दे रहें हैं। कृष्णा इतने अच्छे स्वामी हैं कि वह सच्चे नौकर को ज्यादा सुविधाएं और समुन्नति देते हैं। मेरे साथ अपनी बैठक की शुरुआत से ही आपने बहुत निष्ठा से और ईमानदारी से मेरे आदेशों को अंजाम दिया है और मैं आपके सहज और सादे व्यवहार के लिए आपका बहुत आभारी हूं। कृपया इस अभिवृत्ति को जारी रखें और अपने सभी गुरु-भाइयों को ऐसा करने की सलाह दें और वे खुश होंगे नतीजतन मैं भी खुश रहूंगा। कृपया अपने निर्दोष गुरु-बहनों का मार्गदर्शन करें जो हमारी शरण में आई हैं। लड़कियों को माया के महीन हमले के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। माया की पेचीदगियों से बाहर निकलने में लड़के थोड़े मजबूत होते हैं। मृणालिनी, जदुरानी और अन्य सभी लड़कियां जो इतनी योग्य, सुन्दर, बुद्धिमान, शिक्षित और गंभीरता से कृष्ण भावनामृत में लगी हुई हैं, उन्हें हमेशा माया के हमले से सुरक्षा दी जानी चाहिए। मेरे दर्शन में मैथुन जीवन से कोई संयम नहीं है, लेकिन कृष्ण चेतना हमें सिखाना चाहिए कि मैथुन जीवन हमें भौतिक प्रकृति के लिए बाध्य बनने का कारण है । इसलिए उन्नत कृष्ण चेतना छात्र को यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि मैथुन जीवन को भी कृष्ण चेतना के साथ परस्परानुबंधन होना चाहिए। इससे बचने के लिए बेहतर; यदि संभव नहीं है, तो एक विनियमित विवाहित जीवन में है। लेकिन सभी परिस्थितियों में, हमारी प्राथमिक आवश्यकता कृष्ण चेतना में आगे बढ़ने की है। [हस्तलिखित] मुझे खुशी है कि आप जगदानंद को मेरे निजी सचिव बनने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं और साथ ही आप श्री फिल को जर्मन में हमारे विचारों का अनुवाद करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। कृपया इस लड़के को बड़ी सावधानी से रखें क्योंकि कृष्ण ने उसे हमारी मदद के लिए भेजा है। यह एक अच्छा संयोग है। जनार्दन फ्रेंच, हयग्रीव और आप अंग्रेजी से परिचित हैं और श्री फिल जर्मन से अच्छी तरह से परिचित हैं। तो गठबंधन आप कृष्ण दर्शन के साथ पश्चिमी दुनिया बमबारी के लिए महान आक्रमण प्रदर्शन कर सकते हैं। यह मैं चाहता था और कृष्ण मेरे अच्छे उपसेनापति विशेष भेज रहे हैं। मेरी धारणा है थी कि आप बोस्टन में हैं तो मैंने वहां कुछ पत्र भेजे थे। वैसे भी कृपया हवई डाक से कुछ विवरण-पत्रिका, बी.टी.जी. और लेखन सामग्री द्वारा मेरे कलकत्ता पते पर भेजें। मैं ९ तारीख को कलकत्ता जा रहा हूं। पता लिफाफे पर है।
आपका नित्य शुभचिंतक

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी।
ब्रह्मानन्द और रायराम दास ब्रह्मचारी
२६ पंथ
न्यू यॉर्क, एन.वाई.
यू.एस.ए. १०००३

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
सी/ओ मदन दत्ता
७६ - दुर्गा चरण - डॉक्टर गली
कलकत्ता, १४
भारत