HI/671008 - नंदरानी को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 10:57, 15 May 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda



अक्टूबर ०८, १९६७

मेरी प्रिय नंदरानी,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं आपके २ अक्टूबर के पत्र की प्राप्ति में हूं और मुझे यह प्राप्त करके बहुत खुशी है। लॉस एंजिलस‎ केंद्र खोलने के संबंध में आप और आपके पति की सेवा हमारे कृष्ण चेतना आंदोलन के इतिहास में दर्ज की जाएगी। संभवत मैं अक्टूबर के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में आपके देश में होऊंगा। मैं प्रशांत मार्ग से जाने के बारे में सोच रहा हूं तो जब मैं आपके देश में हूं मैं या तो सैन फ्रांसिस्को या लॉस एंजिलस में पहली बार होऊंगा। मेरा मन हमेशा आपके साथ है। व्यावहारिक रूप से आपका देश अब मेरा घर है। भारत मेरे लिए विदेशी देश है। इसका कारण यह है कि मेरा आध्यात्मिक परिवार वहाँ हैं और मेरे भौतिक संबंध भारत में हैं; इसलिए तथ्यात्मक रूप से जहां मेरा आध्यात्मिक परिवार मौजूद है, वहाँ मेरा घर है।

आपके व्यक्तिगत सवाल के बारे में आपके पति के साथ संबंधों के विषय में। आपके पति के साथ आपका रिश्ता ठीक है। आपको अपने पति दयानंद के प्रति वफादार और समर्पित होना चाहिए। वैदिक प्रणाली महिलाओं को बहुत पवित्र बनने और पति को गुरु के रूप में स्वीकार करने की सलाह देती है। आपके पति विशेष रूप से अच्छे हैं क्योंकि वह कृष्ण चेतना में प्रगति कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आप दोनों बहुत अच्छी जोड़ी हैं और आपके पति के लिए आपकी भक्ति और आपके लिए आपके पति का प्यार महान उपलब्धियां माना जाता है इसलिए मैंने कृष्ण देवी को भी सलाह दी है उनके पति सुबल के लिए। मैं बहुत प्रमुदित महसूस करता हूं जब मैं अपने आध्यात्मिक लड़कों और लड़कियों को विशेष रूप से जो मेरी व्यक्तिगत उपस्थिति से शादी की है उनके दाम्पतिक रिश्ते में बहुत खुश हैं। यहां तक कि अगर पति और पत्नी के बीच कुछ गलतफहमी है जिसे पूरी तरह से उपेक्षित किया जाना चाहिए और आपको हमेशा कृष्ण की सेवा में कठोर रहना चाहिए जैसा कि आपने यह कहते हुए लिखा है, यह कृष्ण की सेवा में होना सुखदायक है। कृष्ण चेतना का निर्वहन हमारा प्राथमिक उद्देश्य है और अन्य सभी संबंधों को इस सिद्धांत के प्रति वफादार होना चाहिए। इस सिद्धांत का पालन करें।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी