HI/671026 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, नवद्वीप

Revision as of 02:27, 1 November 2023 by Harsh (talk | contribs)
सत्स्वरूप को पत्र


अक्टूबर २६/६७ [हस्तलिखित]

मेरे प्रिय सत्स्वरूप,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे पहले ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय से विधिवत निमंत्रण मिल चुका है। ऐसा समझा जाता है कि वे मेरे लिए २० नवंबर को शाम ६ से १० बजे के बीच का समय तय कर रहे हैं। मैं अपने विज़िटर वीज़ा के बल पर तुरंत यात्रा शुरू कर सकता हूँ, लेकिन मैं मुकुंद के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूँ जो मेरे स्थायी वीज़ा के लिए प्रयास कर रहे है। कल हम सब नवद्वीप आये हैं। यह स्थान मेरे गुरुभाइयों में से एक का संस्थान है। यह बहुत अच्छी और विस्तृत जगह है और मेरे गुरु-भाई, बी.आर. श्रीधर महाराज ने मेरे रहने के लिए एक पूरा अलग से घर प्रदान किया है। उन्होंने हमारी संस्था को सहयोग देने पर भी सहमति जताई है। हम कल उनका व्यास पूजा मनाएंगे और ब्रह्मचारी सीखेंगे कि आध्यात्मिक गुरु का प्राकट्य दिवस कैसे मनाया जाता है। मुझे उम्मीद है कि मैं २० नवंबर तक आपके राज्य पहुंच जाऊंगा। आशा है कि आप अच्छे हैं।

आपका नित्य शुभचिंतक,