HI/671122 - ब्रह्मानन्द को लिखित पत्र, कलकत्ता

Revision as of 14:56, 18 January 2024 by Harsh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda



नवंबर २२, १९६७


मेरे प्रिय ब्रह्मानन्द,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं २४ नवंबर को दोपहर १२:४५ बजे पैन एम फ्लाइट नंबर ८४६ द्वारा सैन फ्रांसिस्को पहुंच रहा हूं। मैंने यह समाचार मुकुंद को भेज दिया है। मैं आपको अपनी ओर से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत करते हुए एक अलग पत्र संलग्न कर रहा हूं। मैंने पहले ही डी.एस. अग्रवाल को एक पत्र लिखा है और जब वह वहां जाएंगे तो अच्युतानंद इस मामले को सुलझाने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। स्वामी बॉन की किताबें पहले से ही शिपिंग एजेंट के पास हैं और मेरी सभी पुस्तकों मृदंगों और करताल के साथ भेजी जाएंगी ७ दिसंबर तक।

आशा है आप ठीक होंगे,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी