HI/671216 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 02:06, 25 January 2024 by Harsh (talk | contribs)
सत्स्वरूप को पत्र


दिसंबर १६., १९६७


[हस्तलिखित]
मेरे प्रिय सत्स्वरूप

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें और प्रद्युम्न और अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं। मैंने आपका टेलीफोन कॉल मिस किया लेकिन मैं समझता हूं कि आपका केंद्र अच्छा कर रहा है। जब मैं न्यू यॉर्क जाऊंगा तो मैं बोस्टन जाऊंगा। मैं समझता हूं कि दामोदर भगवान चैतन्य के उपदेशों की पांडुलिपि के साथ एन.वाई. गए हैं। आपकी निष्‍ठावन से सेवा करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं कृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि आप कृष्ण भावनामृत में अधिक से अधिक सुधार करें।
आपका नित्य शुभ-चिंतक