HI/680108b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 06:24, 9 January 2021 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - update old navigation bars (prev/next) to reflect new neighboring items)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
आपको थोड़ी स्वतंत्रता मिली है । क्योंकि आप परम भगवान् का हिस्सा हैं, परम भगवान् पूर्ण स्वतंत्र है । इसलिए स्वतंत्रता की गुणवत्ता आप में भी है । जैसे सोना: सोने का कण भी सोना है । इसी तरह, क्योंकि आप कृष्ण के कण हैं, इसलिए आपको सभी गुण बहुत छोटी मात्रा में मिले हैं, आपको कृष्ण के सभी गुण मिल गए हैं । जैसा कि कृष्ण है..., भगवान् पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, इसलिए आप स्वतंत्र होना चाहते हैं । आपका समावेश हमेशा के लिए स्वतंत्र होना है । लेकिन आपको प्रतिबंधित किया गया है । आपको प्रतिबंधित किया गया है । जब आप अपना आध्यात्मिक जीवन प्राप्त करते हैं, तो आप भी कृष्ण के समान स्वतंत्र हो जाते हैं ।
680108 - प्रवचन चै.च. मध्य ६.२५४ - लॉस एंजेलेस