HI/680226 - एंड्रिया टेंपल को लिखित पत्र, लॉस एंजिल्स से

Revision as of 07:06, 12 October 2021 by DayaLakshmi (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Letter to Andrea Temple


ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
शिविर: आई.एस.के.सी.ओ.एन. राधा कृष्ण मंदिर ५३६४ डब्ल्यू पिको बुलेवार्ड, लॉस एंजिल्स, क.ल. ९००१९

२६ फरवरी, १९६८

मेरे प्रिय एंड्रिया टेंपल,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका २० फरवरी, १९६८ का पत्र प्राप्त हुआ है और मेरे लिए यह बहुत उत्साहजनक है। मुझे यह सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई कि कृष्ण की कृपा से, उस स्थान के लोग कृष्णभावनामृत में रुचि ले रहे हैं। यह कृष्णभावनामृत पूरे मानव समाज की अविलंबित आवश्यकता है और हमें इस संदेश को विश्व-भर में फैलाने के लिए बहुत सारे प्रचारकों, दोनों बालकों और बालकाओं की आवश्यकता है। इसलिए बहामस द्वीप समूह में, आपकी गतिविधियों के विषय में जानकर मैं बहुत उत्साहित अनुभव कर रहा हूँ।

अब तक मेरे बहामस आने के विषय में, मैं वहाँ आने और अपने गुरु महाराज के इस संकीर्तन आंदोलन को सारे पश्चिमी देशों में फैलाने के कार्य को जारी रखने के लिए इच्छुक हूँ। चैतन्य महाप्रभु चाहते थे कि इस हरे कृष्ण मंत्र का पृथ्वी के प्रत्येक गाँव और कस्बे में गायन और उच्चारण किया जाए और पाश्चात्य जगत के लोगों को यह दिव्य संदेश देने का, मैं केवल अपने गुरु महाराज के आदेशानुसार पालन करने का प्रयास कर रहा हूँ।

मैं भिक्षुक, और सन्यासी हूँ और पाश्चात्य जगत में अपने शिष्यों का अतिथि हूँ। यदि आप चाहते हैं कि मैं बहामस के लिए उड़ान भरूँ, तो कृपया आप मुझे हवाई जहाज का टिकट भेज दीजिए और मैं आपके निवेदन पर आ जाऊँगा। साथ ही, मेरे परिचारकों के लिए दो टिकटों की आवश्यकता पड़ेगी। परंतु मेरी समझ में, वे युवा किराए पर जा सकते हैं, जो कम खर्चीला है। मुझे बताया गया है कि वहाँ मौसम बहुत गर्म है और धूप मेरे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हो सकती है। श्रीमद्भागवतम् पर अपना अनुवाद कार्य जारी रखने के लिए बस मुझे एक शांत स्थान चाहिए, और बस इतना ही। हम भिक्षुक, और प्रचारक हैं और कहीं भी अपना निवास स्थान बना सकते हैं।

कृपया वहाँ अपना उत्तम कार्य जारी रखें और मुझे आपके उत्तर की प्रतीक्षा है। ९ मार्च को लॉस एंजिल्स छोड़कर, मेरी योजना सैन फ्रांसिस्को जाने की है। वहाँ का पता इस्कॉन, ५१८ फ्रेडरिक स्ट्रीट, सैन फ्रांसिस्को, ९४११७ है। आशा है कि आप ठीक हैं।


आपका नित्य हितैषी,


एंड्रिया टेंपल
सामान्य डिलीवरी द्वारा
फ्रीपोर्ट, ग्रैंड बहामा द्वीप,
बहामस