HI/680613 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉन्ट्रियल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 17:33, 17 September 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0019: LinkReviser - Revise links, localize and redirect them to the de facto address)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
अब आप अपने स्वयं के धर्म का चयन कर सकते हैं । या तो आप एक हिंदू या मुस्लिम या बौद्ध बन सकते हैं - आपको जो भी पसंद हो - श्रीमद भागवत आपको रोकता नहीं है, लेकिन यह आपको संकेत देता है कि धर्म का उद्देश्य क्या है । धर्म का उद्देश्य है ईश्‍वर के प्रति अपने प्रेम को विकसित करना । यह वास्तविक धर्म है । तो यहां कृष्ण कहते हैं कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति (भ.गी. ४.७) । जैसे ही लोगों में भगवान् के प्रति प्रेम का पतन होता है, इसका मतलब है कि लोग भूल जाते हैं । ज़्यादातर लोग भूल जाते है, क्योंकि कम से कम कुछ लोगों को याद है कि भगवान हैं । लेकिन आम तौर पर, इस युग में, वे भूल गए हैं ।
680613 - प्रवचन भ.गी. ४.७ - मॉन्ट्रियल