HI/680616 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉन्ट्रियल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:14, 26 May 2019 by Pathik (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
यह मनुष्य शरीर, यह बहुत दुर्लभ है । इसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए । यह पहला ज्ञान है । लेकिन लोगों को उस तरह से शिक्षित नहीं किया जाता । उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है कि, इन्द्रियों का आनंद लें: 'आनंद लें, आनंद लें, आनंद लें' । कुछ दुष्ट आते हैं, वह भी यह कहते हैं, 'सब ठीक है, जाओ, आनंद लो । बस पंद्रह मिनट ध्यान करो' । लेकिन वास्तव में, यह शरीर इन्द्रिय तृप्ति को उत्तेजित करने के लिए नहीं है । हमें इन्द्रिय भोग की आवश्यकता है क्योंकि यह शरीर की मांग है । यदि हम शरीर को स्वस्थ स्थिति में रखना चाहते हैं, तो शरीर की माँगें - खाना, सोना, संभोग करना, और बचाव करना - प्रदान किया जाना चाहिए । लेकिन यह उत्तेजित नहीं होना चाहिए । इसलिए जीवन के मानव रूप में, तपस्या । तपस्या का अर्थ है आत्मसंयम, प्रतिज्ञा, प्रण । ये सभी शास्त्रों की शिक्षा हैं ।
680616 - प्रवचन श्री.भा. ७.६.३ - मॉन्ट्रियल