HI/680930b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सिएटल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 00:22, 13 January 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - add new navigation bars (prev/next))
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"कृष्ण और गोपी, यह सम्बन्ध इतना अंतरंग और इतना मिश्रण रहित था की स्वयं कृष्ण ने स्वीकार किया, " मेरी प्रिय गोपियों, तुम्हारे प्रेम भरे समर्पण का मोल चुकाना यह मेरी क्षमता में नहीं है "। कृष्ण परम परुषोत्तम भगवान हैं। वे निर्धन हो गए, कि "मेरी प्रिय गोपियों जो ऋण तुमने मुझसे प्रेम करके उत्पन्न किया है उसे चुकाना मेरे लिए संभव नहीं है"। तो वह प्रेम की उच्चतम पूर्णता है। रम्या काचिद उपासना व्रज-वधू (चैतन्य मंजूषा)। मैं अभी चैतन्य महाप्रभु के अभियान का वर्णन कर रहा हूँ। वे हमें शिक्षा दे रहे हैं, उनका अभियान, कि केवल कृष्ण ही प्रेम करने योग्य लक्ष्य हैं और उनकी भूमि वृन्दावन। और उनसे प्रेम करने की प्रक्रिया का जीवंत उदहारण हैं गोपियाँ। कोई नहीं पहुँच सकता। विभिन्न स्तर के भक्त हैं, और गोपियाँ सबसे उच्च मंच पर मानी जाती हैं। और गोपियों के मध्य, सर्वश्रेष्ठ हैं श्रीमती राधारानी। इसलिए कोई भी राधारानी के प्रेम का अतिक्रमण नहीं कर सकता।"
680930 - प्रवचन - सिएटल