HI/681228c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भगवान चैतन्य महाप्रभु ने अपने अनुयायियों को कृष्ण भावना विज्ञान के ऊपर ग्रन्थ लिखने का आदेश दिया था, एक कर्तव्य जिसे जो उनका अनुसरण करते हैं वर्त्तमान समय तक निरंतर करते आ रहे हैं। विश्व में किसी भी धार्मिक संस्कृति की तुलना में अटूट शिष्य परंपरा पद्धति के कारण चैतन्य महाप्रभु द्वारा शिक्षित दर्शन का विस्तार और व्याख्या वास्तव में बहुत विशाल, सटीक और सुसंगत है। फिर भी चैतन्य महाप्रभु, स्वयं उनकी किशोरावस्था में प्रसिद्द विद्वान् होते हुए भी, शिक्षाष्टक नामक केवल आठ छंद छोड़ गए।"
Lecture Purport Excerpt to Sri Sri Siksastakam - - लॉस एंजेलेस