HI/690104 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 06:37, 3 August 2022 by Meghna (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"वास्तव में, जब भगवान चैतन्य महाप्रभु झारिग्राम के जंगल से गुजरे थे, तब बाघ, हाथी, सांप, हिरण, सभी ने उनके साथ हरे कृष्ण का जप किया था। यह बहुत अच्छा है। कोई भी इसमें भाग ले सकता है। मनुष्य तो क्या, जानवर भी शामिल हो सकते हैं। निसंदेह, सामान्य व्यक्ति के लिए जानवरों को जप करने के लिए उत्साहित करना संभव नहीं है, परंतु भगवान चैतन्य महाप्रभु ने वास्तव में ऐसा किया है। इसलिए भले ही हम जानवरों को उत्साहित न कर सकें, "कम से कम हम मनुष्यों को हरे कृष्ण मंत्र जप करने के इस पथ पर जाने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।""
690104 - प्रवचन - परम करुणा भजन की व्याख्या - लॉस एंजेलेस