HI/690908 बातचीत - श्रील प्रभुपाद हैम्बर्ग में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 13:02, 16 August 2021 by Meghna (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"एक खरगोश, जब वह शिकारी का सामना करता है और यह समझता है कि 'अब मेरा जीवन खतरे में है', वह अपनी आँखें बंद कर लेता है। वह सोचता है कि 'समस्या हल हो गई है।' और वह शांति से मारा जाता है। (हंसते हुए) तो देखा आपने? इसी प्रकार हमारी समस्याएं भी हैं, परंतु हम अपनी आँखें बंद कर रहे हैं: 'ओह, कोई समस्या नहीं है। हम बहुत प्रसन्न हैं'। यही बात है। तो इसे माया कहते है। समस्या हल नहीं होती है, परंतु वे सोच रहे हैं कि आंखें बंद करने से समस्या हल हो जाती है। बस इतना ही। अब समस्या का समाधान यहां है, जैसा कि कृष्ण भगवद गीता के , सातवें अध्याय के चौदहवें श्लोक
में कहते हैं: "भौतिक प्रकृति के नियमों द्वारा  प्रदान की गईं समस्याओं को परास्त करना बहुत कठिन है, परंतु जो मेरे समक्ष समर्पण करता है, वह इसे परास्त कर सकता है।" इसलिए जीवन की समस्याओं का हल करने के लिए हम कृष्ण भावनामृत की शिक्षा दे रहे हैं।"
690908 - बातचीत - हैम्बर्ग