HI/700630 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:58, 16 September 2021 by Meghna (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जहाँ तक वैदिक ज्ञान का संबंध है, जीवन एक खेल नहीं है; यह निरंतरता है। हम इससे सीखते हैं, यह मौलिक ज्ञान भगवद गीता के आरम्भ में दिया गया है, न जायते न म्रियते वा कदाचिन (भ.गी. २.२०): 'मेरे प्यारे अर्जुन, जीवात्मा का कभी जन्म नहीं होता, न ही वह मरती है।' मृत्यु और जन्म इसी शरीर से संबंधित है, और आपकी यात्रा निरंतर है... जैसे आप अपने वस्त्र बदलते हैं, वैसे ही आप अपना शरीर बदलते हैं; आपको एक और शरीर मिलता है। इसलिए यदि हम आचार्यों, या अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हैं, तो मृत्यु के बाद जीवन है। और अगले जीवन के लिए तैयारी कैसे करें? यह जीवन अगले जीवन की तैयारी है। एक बंगाली कहावत है, यह कहा जाता है, भजन कोरो साधन कोरो मुरते जानले हया। तात्पर्य यह है कि आप अपने भैतिक या आध्यात्मिक ज्ञान की उन्नति, पर बहुत गर्व कर सकते हैं, परंतु आपकी मृत्यु के समय सब कुछ परीक्षण किया जाएगा"
700630 - प्रवचन श्री.भा. ०२.०१.०१ - लॉस एंजेलेस