HI/710212c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद गोरखपुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 15:24, 1 April 2023 by Meghna (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हमारा आंदोलन, कृष्ण के पवित्र नाम का जाप, अधिकृत है। यहाँ यह कहा गया है, तन-नाम-ग्रहणादिभिः और आपने देखा है कि हमारे..., वापस देवभूमि में, हयग्रीवा ने भी बाइबिल से कई छंद उद्धृत किये हैं। जप, हरे कृष्ण मंत्र का जाप। इसलिए, कृष्ण, या भगवान के पवित्र नाम का यह जप अधिकृत है। और वास्तव में इसका प्रभाव महसूस किया जा रहा है, क्योंकि हमें कानून के अनुसार इस तरह के धार्मिक सिद्धांत को निष्पादित करने की सलाह दी जाती है, निरपराध, और इन चार नियामक सिद्धांतों से बचना। बस हरे कृष्ण मंत्र का जाप करने और इन नियमों और विनियमन का पालन करने से, एक व्यक्ति का घर जाना, देवभूमि में वापस जाना सुनिश्चित होता है। इसमें कोई संदेह नहीं है।"
710212 - प्रवचन श्री.भा. ६.३.१८-१९ - गोरखपुर