HI/710215c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद गोरखपुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 15:31, 14 October 2021 by Meghna (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"वर्तमान समय में, भारत को बहुत गरीब, गरीबी से ग्रस्त देश के रूप में जाना जाता है। लोग इस धारणा के अधीन हैं कि "वे भिखारी हैं। उनके पास देने को कुछ नहीं है। वे बस यहाँ भीख माँगने के लिए आते हैं।" "दरअसल, हमारे मंत्री वहाँ भीख माँगने के उद्देश्य से जाते हैं और कुछ भीख माँगते हैं: "हमें चावल दो," "हमें गेहूं दो," "हमें पैसे दो," "हमें सैनिक दो।" यह ही उनका कार्य है। परंतु यह आंदोलन, पहली बार, भारत की ओर से उन्हें कुछ दे रहा है। यह कोई भीख माँगने का प्रचार नहीं है, यह प्रचार कुछ प्रदान करने का है। क्योंकि वे इस तत्त्व, कृष्ण भावनामृत की लालसा कर रहे हैं। उन्होंने इस भौतिकता का भरपूर आनंद लिया है।"
710215 - प्रवचन २ उत्सव आविर्भाव दिवस, भक्तिसिद्धांत सरस्वती - गोरखपुर