HI/710815 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लंडन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
" विभिन्न प्रकार के शरीर के तहत, हमें अलग-अलग परिस्थितियों में रखा जा रहा है। तो मुक्ति का मतलब है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति के तहत बाध्य नहीं होगा। जैसे कृष्ण: वह किसी भी परिस्थिति के तहत नहीं हैं। वह मुक्ति है। हम भी, क्योंकि हम कृष्ण के अवयवभूत अंश हैं, बिना किसी शर्त के बन सकते हैं। नारद मुनि की तरह। नारद मुनि अंतरिक्ष में यात्रा कर रहे हैं क्योंकि वे मुक्त आत्मा हैं। वे बद्ध नहीं हैं। लेकिन क्योंकि हम बद्ध हैं, हम बिना किसी यंत्र या अन्य कि मदद के बिना अंतरिक्ष में यात्रा नहीं कर सकते हैं।"
710815 - प्रवचन श्री. भा. ०१.०१.०२ - लंडन