HI/710903b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लंडन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जैसे यह मान्यता है की एक नागरिक स्वतंत्र रह सकता है, लेकिन कभी-कभी जेल में डाल दिया जाता है क्योंकि उसने विभिन्न आपराधिक ऊर्जा के तहत काम किया है। इसलिए उसे जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन जब वह पूरी तरह से नागरिक बन जाता है, तो उसके लिए कोई जेल नहीं है-वह सञ्चालन के लिए स्वतंत्र है। इसलिए हमने भौतिक ऊर्जा के तहत कार्य करना पसंद किया है-इसलिए हम पीड़ित हैं, समस्याएं हैं। और अगर हम आध्यात्मिक शक्ति के तहत कार्य करना पसंद करते हैं, तो हम खुश रहेंगे। यही अंतर है।"
710903 - प्रवचन श्री. भा ०५.०५.०५ - लंडन