HI/711111b बातचीत - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"अगर आप कृष्ण को समझना चाहते हैं, तो एक-एक करके, कदम दर कदम जाइये। सबसे पहले भगवद गीता पढ़िए, समझने की कोशिश करिये, और आप कृष्ण को समर्पण करिये जैसा कि कृष्ण कहते हैं, फिर आप प्रवेश करिये। जैसे प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आप कॉलेज में प्रवेश करते हैं। इसी तरह, जब आप कृष्ण को पूर्ण पुरुषोत्तम के रूप में स्वीकार करने योग्य हो जाते हैं, सर्व-धर्मान परित्यज्य माम एकम शरणम् (भ. गी. १८.६६), तब आप भागवत में प्रवेश करते हैं।"
711111 - हिंदी तथा अंग्रेजी में वार्तालाप - दिल्ली