HI/720505 बातचीत - श्रील प्रभुपाद क्योटो में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 23:28, 28 July 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - update old navigation bars (prev/next) to reflect new neighboring items)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो यह चीजें भगवान द्वारा इसलिए प्रदान की जाती हैं क्योंकि वह मुझे सभी सामग्री प्रदान करके इस भौतिक दुनिया को दिल भर कर भोगने की सुविधा दे रहे है। यही भौतिक स्थिति है। तो ये मूर्ख व्यक्ति इसे संयोग के रूप में ले रहे हैं, लेकिन यह संयोग नहीं है। भगवान सर्वशक्तिमान है। जैसे ही वह समझते है कि मैं यह चाहता हूं, वह मुझे कुछ सुविधा देते है ताकि वह मुझे मिल जाए। इसलिए यह संयोग नहीं है। यह वरिष्ठ प्राधिकरण की व्यवस्था है। लेकिन क्योंकि वे नास्तिक हैं, उन्हें भगवत चेतना से कोई मतलब नहीं है, वे इसे संयोग के रूप में ले रहे हैं, कि आवश्यकता उस संयोग को पैदा करती है; स्वचालित रूप से हो रहा है। स्वचालित रूप से नहीं। "
७२०५०५ - वार्तालाप - क्योटो