HI/740105 - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"यमराज एक महान भक्त हैं, वैष्णव। हमें यमराज से डरना नहीं चाहिए। जो भक्त हैं, वे . . . यमराज कहते हैं कि, "मैं उन्हें सम्मान देता हूं, मेरा दण्डवत प्रणाम।" उन्होंने अपने दूतों को सलाह दी कि, "मेरे भक्तों के पास मत जाओ। उन्हें मेरे द्वारा सम्मान प्रदान किया जाना है। आप उन लोगों के पास जाएँ जो हरे कृष्ण मंत्र का जाप करने के लिए अनिच्छुक हैं। आप वहाँ जाओ और उन्हें न्याय के लिए यहाँ लाओ।" ईसाई भी "न्याय का दिन" मानते हैं। निर्णय यमराज द्वारा दिया जाता है। लेकिन निर्णय के लिए उनके दरबार में कौन जाता है? अपराधी, जो भक्त नहीं हैं, जो कृष्ण भावनामृत में नहीं हैं, वे यमराज के दरबार में जाते हैं। तो दूसरे शब्दों में, यह देखना यमराज का कर्तव्य है कि हर कोई कृष्ण भावनामृत बन रहा है।"
740105 - प्रवचन श्री. भा. ०१.१६.०८ - लॉस एंजेलेस