HI/750225c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मायामी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो हमारा कृष्ण भावनामृत आंदोलन लोगों को अधिकार के अधीन होना सिखा रहा है। यह ज्ञान की शुरुआत है। तद विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया (भ. गी. ४.३४ )। यदि आप पारलौकिक विषय वस्तु सीखना चाहते हैं, जो आपकी सोच, भावना और इच्छा के दायरे से बाहर है . . . मानसिक अटकलों का अर्थ है सोच, भावना और इच्छा, मनोविज्ञान। लेकिन विषय वस्तु जो आपकी सोच से परे है। तो भगवान या भगवान के बारे में कुछ भी हमारी सोच की सीमा से परे है, अटकलों से। इसलिए, हमें इसे विनम्र रूप से सीखना होगा। तद विद्धि प्रणिपातेन। प्रनिपात का अर्थ है अधीनता। प्राकृष्ट रूपेण निपाता। निपाता का अर्थ है समर्पण। ततद विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन। सबसे पहले किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जहां आप पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर सकें।"
750225 - प्रवचन श्री. भा. १३.०१-२ - मायामी