HI/750302 बातचीत - श्रील प्रभुपाद अटलांटा में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"बात यह है कि कृष्ण की सेवा इतनी उदात्त है कि भले ही हम धोखा दें, आप अपराधी नहीं हैं। लेकिन क्योंकि हमें सांसारिक व्यक्ति से निपटना है, हमें उनके धोखा देने के नियमों और विनियमों के अनुसार चलना है। अन्यथा, एक कृष्ण भक्त , वह कभी धोखा नहीं देता। वह कभी धोखा नहीं देता। वह जो कुछ भी करता है . . . जैसे एक माँ अपने बच्चे से कहती है, "मेरे प्यारे बच्चे, अगर तुम यह दवा लेते हो, तो मैं तुम्हें यह लूगलू दूँगी।" बच्चा रोगग्रस्त है, वह लुग्लू को पचा नहीं पायेगा, लेकिन माँ कभी-कभी उसे धोखा देती है। और जब वह दवा लेता है तो लुग्लू नहीं दिया जाता है। इसी तरह, हम . . . कभी-कभी हमें उसे इतनी अच्छी बातें बोलनी पड़ती हैं जो उसे भाति हों, लेकिन हमारा कार्य है कि उसे यह दवा लेने दें। वह युक्ति है। लेकिन वह धोखा नहीं है।"
750302 - वार्तालाप ऐ - अटलांटा