HI/750309b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लंडन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"आनन्द अर्थात प्रसन्ता, परमसुख। वह है सदा…कृष्ण, जब वह इस धरती पर उपस्थित थे, उन्होंने दिखाया गोपियों के साथ नृत्य किस प्रकार करते हैं। वह सदा आनन्द से पूर्ण थे। यहां हमें कृष्ण प्राप्त हुए हैं। वह आनन्द-मूर्ति हैं। वह निरानन्द नहीं हैं, परमसुख बिना। वह सदा अपनी पत्नी के साथ हैं, श्रीमती राधा रानी, और वह बांसुरी बजा रहे हैं, और राधा रानी नृत्य कर रही हैं। यह आनन्द है। तो हमारा आनन्द कहां है? हम कृष्ण की नकल करते हैं, लेकिन हम आनन्द लेने के योग्य नहीं हैं क्योंकि हम इस भौतिक शरीर में हैं। इस तरह, भगवद्गीता से, अगर हम भगवद्गीता को अच्छे से पढ़ेंगे, तब हम समझ सकते हैं भगवान क्या हैं? अन्यथा तुम जा सकते हो अनुमान लगाने के लिए लाखों सालों या बहुत, बहुत जन्मों तक, तुम नहीं समझ सकते भगवान क्या हैं। यहाँ बहुत से समाज हैं, धार्मिक समाज, यह, थियोसोफिकल समाज, पर, वह भगवान के बारे में क्या जानते हैं? वह नहीं जानते, न जान सकते हैं। यह संभव नहीं है, क्योंकि वह अपने अपूर्ण इन्द्रियों के साथ सोच रहे हैं।"
750309 - प्रवचन BG 07.01 - लंडन