HI/750323 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
""कृष्ण दिव्य हैं। तो जो कुछ भी वे कहते हैं, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं वो करूं, उन्हें अपने स्तर पर न आँकूँ।" यह कृष्ण की दया है। जो कृष्ण को अपने ही स्तर पर नहीं लेता है लेकिन कृष्ण के व्यक्तित्व को स्वीकार करता है, तो वह समझ सकता है। अन्यथा , कोई यह कैसे स्वीकार कर सकता है कि एक व्यक्ति ने इस तरह कई लाख ब्रह्मांडों का विस्तार किया है? तुरंत वे पौराणिक कथाओं के रूप में लेंगे, क्योंकि वह अपनी क्षमता के अनुसार सोच रहा है, न की कृष्ण के कहने पर। इसलिए कोई भी कृष्ण को नहीं समझ सका। हमने सरल विधि ली, कृष्ण को जैसे हैं स्वीकार करें जैसा वे कहते हैं। बस इतना ही। समाप्त। यही मुख्य कार्य है। हमारा तत्त्वज्ञान सरल है क्योंकि हम इसे लेते हैं, कृष्ण का वचन, जैसा है, बस।"
750323 - आगमन - मायापुर