HI/750417 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद वृंदावन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो केशव, कृष्ण, वे सभी अवतारों के साथ विद्यमान हैं, ऐसा नहीं है कि वे कृष्ण के रूप में विद्यमान हैं। तो जब हम कृष्ण की बात करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि उनका सारा विस्तार और अवतार है। इसलिए यह कहा जाता है, रामादी-मूर्तिषु कला। वे कला हैं। कला का अर्थ है आंशिक विस्तार, पूर्ण विस्तार नहीं। पूर्ण विस्तार का अर्थ है पूर्ण। तो वे भी भगवान हैं। लेकिन कृष्णस तू भगवान स्वयं का अर्थ है भगवत्व, भगवान का अधिकार, पूरी तरह से कृष्ण में व्यक्त किया गया है, दूसरों में नहीं।"
750417 - प्रवचन भ. गी. ०९.०१ - वृंदावन