HI/750513 बातचीत - श्रील प्रभुपाद पर्थ में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 10:00, 23 September 2020 by Kritika (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"सरल जीवन का मतलब है कि आप अपना भोजन बनाते हैं और आप अपने कपड़े का उत्पादन करते हैं तो आप खुद को अच्छी तरह से तैयार करते हैं, आप अपने आप अच्छी तरह से खाते हैं, अपने आप को फिट रखते हैं, और प्रभु की महिमा करते हैं। यह जीवन का एक तरीका है। और जीवन का दूसरा तरीका है, कि ' हमें प्रभु की परवाह नहीं है। हमें इंद्रियों को सर्वोच्च क्षमता का आनंद लेने दो और खुश रहो।' इसलिए जीवन का यह तरीका आपको खुश नहीं करेगा। आप बस संघर्ष करते रहेंगे। यह जीवन का एक तरीका है। जीवन का दूसरा तरीका, कि मानव जीवन ईश्वर प्राप्ति के लिए है। यह वेदांत दर्शन है। अथातो ब्रह्म जिज्ञासा (वेदांत-सूत्र १.१.१)। अब, विकासवादी प्रक्रिया से, हम जीवन के मानव रूप में आए हैं, यह पूछने के लिए है, ' मेरी संवैधानिक स्थिति क्या है? क्या मैं यह शरीर हूं, या मैं कुछ और हूं?' "
750513 - बातचीत अ - पर्थ