HI/750513b बातचीत - श्रील प्रभुपाद पर्थ में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"वह प्रकृति द्वारा कान से खींचा जाता है," हे धूर्त, आपने इस गुण के साथ संबद्ध किया है । तुम इसे करो। तुम्हें इस शरीर को स्वीकार करना होगा।" ये वो नहीं जानता। "अब आपने कुत्ते की तरह काम किया है, आप कुत्ते के इस शरीर को स्वीकार करिये।" यह प्रकृति की रचना है। आप यह नहीं कह सकते: "नहीं, नहीं, नहीं, मुझे यह शरीर नहीं चाहिए।" नहीं, आपको अवश्य स्वीकार करना चाहिए। "तुमने कुत्ते की तरह काम किया, तुम कुत्ते के इस शरीर को ले लो।" ये वह नहीं जानता। वह सोच रहा है, "मैं ही सब कुछ हूँ; मैं स्वतंत्र हूँ।" यह मूर्खता है। सारा संसार, बड़े, बड़े वैज्ञानिक और दार्शनिक, सब अज्ञानता में, और वे प्रकृति द्वारा कान से खींचे जा रहे हैं। ये वह नहीं जानते।"
750513 - वार्तालाप बी - पर्थ