HI/750604 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद होनोलूलू में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रभुपाद: और चंद्र ग्रह, हमारे वैदिक साहित्य के अनुसार, वह देवताओं के स्थान में से एक है। लोग वहां दैव युग, दस हजार वर्ष वास करते हैं।

भक्त (3) : वे देवताओं में विश्वास नहीं करेंगे . . .

प्रभुपाद: मैं उन पर विश्वास नहीं करूँगा। बस इतना ही। खत्म। (हँसी)

भक्त (3) : वे उन्हें नहीं देख सकते।

प्रभुपाद: आप क्या देख सकते हो, नन्ही आँखें? आप क्या देख सकते हैं? क्या आप देख सकते हैं कि समुद्र के दूसरी तरफ क्या है? इसका मतलब है कि कुछ भी नहीं है? आपकी बकवास देखने की शक्ति। आप देखने में विश्वास क्यों कर रहे हैं? आपकी देखने की शक्ति बहुत सीमित है। आप देखने में विश्वास क्यों करते हैं? वह बचकाना है, "मैं नहीं देख सकता।" आप क्या देख सकते हैं? सबसे पहले, आइए इस बिंदु पर विचार करें। आप कुछ नहीं देख सकते।

परमहंस: श्रील प्रभुपाद, लोग जब आपका आपका . . . आपका पांचवा सर्ग पढ़ेंगे तो उन्हें ये जान कर बेहद आश्चर्य होगा की चंद्र सूर्य की तुलना में हमसे बहुत दूर है।


प्रभुपाद: लेकिन कम से कम, वे वहाँ नहीं जा सकते थे। नहीं तो ये नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं? वे वहां नहीं जा सकते थे। यह एक तथ्य है। उनकी योजना थी की . . . वे चांद ग्रह पर भी जमीन बेच रहे थे।

अंबरष: चांद पर जमीन बेच रहे थे?

प्रभुपाद: हाँ। (हँसी)"

750604 - सुबह की सैर - होनोलूलू