HI/750713b बातचीत - श्रील प्रभुपाद फ़िलाडेल्फ़िया में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"धर्म का अर्थ है ईश्वर को जानना और उससे प्रेम करना। लेकिन आम तौर पर, आदमी नहीं जानता कि ईश्वर क्या है, और उससे प्रेम करने के बारे में क्या कहना? इसलिए यह छल धर्म है। यह धर्म नहीं है। लेकिन जहाँ तक ईसाई धर्म का संबंध है, भगवान को समझने का पर्याप्त मौका है, लेकिन वे इसकी परवाह नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए, धर्मादेश है, "तुम हत्या नहीं करोगे।" लेकिन ईसाई दुनिया में, सबसे अच्छे बूचड़खाने अनुरक्षित किये जाते हैं। तो वे कैसे भगवद भावनाभावित हो सकते हैं? वे धर्माआदेशों की अवहेलना करते हैं, इस बात की परवाह नहीं करते कि प्रभु यीशु मसीह ने क्या आदेश दिया है। तो यह केवल ईसाई धर्म में ही नहीं है। यह हर धर्म में चल रहा है। यह केवल रबड़ की मोहर है: "मैं हिंदू हूं," "मैं मुस्लिम हूं," " मैं ईसाई हूं।" और उनमें से कोई नहीं जानता कि ईश्वर क्या है और उसे कैसे प्रेम करना है।"
750713 - वार्तालाप बी - फ़िलाडेल्फ़िया